भगंदर(गुदा रोग)
Bhagandar |
आज के युग में हमारे परिवार का खान पान मसाले दार
और मीठा चाय कोफ़ी मिठाई इत्यादि खाने से पेट में तमाम तरह के रोग
उत्पन्न होते है |
जिसके कारण पाचन तंत्र पर दुष प्रभाव होता है
पेट दर्द. गैस बनना, खाना अपच , समय पर मल
त्याग ना होने के कारण लीवर में कॉफ़ीऔर गुदाद्वार में सुजन एवं घाव के कारण रक्त
सराव और मवाद आना इत्यादि कारण भगंदर रोग लक्षण होते है
जिससे मनुष्य नर/नारी चिंता के कारण दिन प्रति
दिन रोग के कारण शारीरिक कमजोर होता है
इस सन्दर्भ हेतु रोगी को घबराना नहीं चाहिए
आयुर्वेद उपचार सटीक एवं प्रक्टिकल है
- ·
अजवाइन 50 ग्राम - · सोठ 50 ग्राम
- ·
आमी हल्दी 50 ग्राम - ·
कपूर 10 ग्राम
इन
सब का बारीक़ चूर्ण बनाकर 4 वक्त पानी से 1 चम्मच खाये |
परेज -: चावल, फुल गोबी, बेसन,
मछली, अंडा, आलू, बैगन, दही, ना खाये, निम्बू एवं अचार ना खाये
सलाह -: सादा भोजन, हरी, साख, सब्जी, राहर, दाल, एवं रोटी दूध के
साथ खाये |
प्रक्टिकल
बैधचार्य देवलाल पट्ठे